हर कोई जानना चाहता है की वह शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए(2022) में?
आज के समय मैं शेयर मार्केट से हर कोई पैसा कामना चाहता है, और बहुत से लोग शेयर मार्केट से अच्छा पैसा भी कमा रहे है , लेकिन वही कुछ लोगो के लिए शेयर माकेट से पैसा कमाना थोड़ा मुश्किल है | हम आपको आज शेयर मार्केट से पैसे कमाने के 5 सबसे आसान तरीके बताएँगे , जिसकी मदद से आप शेयर मार्केट से आसानी से पैसे कमा सकते है।
आप इन् 5 तरीको का उपयोग करके शेयर मार्केट से पैसा कमा सकते है, और आसानी से लखपति या करोड़पति बन सकते है | वही अक्सर कुछ लोग ज्यादा पैसा कमाने के लालच में आ कर कुछ जरुरी बाते भूल जाते है, और कुछ लोग इसे जानबूझकर नज़रअंदाज़ कर देते है, और भारी नुक्सान के बाद शेयर मार्केट छोड़ देते है, ज्यादा तर लोग अक्सर अधूरे ज्ञान और लालच के कारण पैसा नहीं कमा पाते है|
कम से कम 80% – 90% लोग अधूरी जानकारी और ज्यादा पैसा कमाने के लालच मैं आकर शेयर मार्केट छोड़ देते है और शेयर मार्केट को गलत बताते है| वही बचे हुए 10% लोग अपनी जानकारी का पूर्ण इस्तेमाल करके लखपति और करोड़पति बन जाते है |
शेयर मार्केट से पैसे कमाने के 5 आसान तरीके :
० लालच ना करे :- शेयर मार्केट में सफल होने के लिए सबसे पहला मंत्र यही है| कई बार आप शेयर मार्केट से अच्छा मुनाफा कमा लेते है, लेकिन लालच के कारण आप उन पैसो का बिना जानकारी वाली शेयर में लगा देते है और अपने कमाए हुए पैसो को गवा देते है| इसलिए आपको शेयर मार्केट में पैसा लगते वक्त जानकारी के साथ ही पैसा निवेश करना चाइये |
० न्यूज़ के साथ अपडेट रहे :- आप जब कभी भी शेयर मार्केट में पैसे निवेश करे तोह शेयर मार्केट से जुडी खबरों से जरूर अपडेट रहे, बहुत लोगो शेयर मार्केट में बिना किसी रिसर्च और न्यूज़ के उसमे अपना पैसे लगा देते है, जिसके कारण उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा है| आप यह गलती न करें और हमेशा न्यूज़ से अपडेटेड रहे और पूरी रिसर्च के साथ अपना पैसा शेयर मार्किट में निवेश करे|
० अलग अलग सेक्टर में निवेश करे :- शेयर मार्केट से अच्छा पैसा कमाने के लिए हमेशा अलग अलग सेक्टर में निवेश करना चाइये, इसका यह फयाद है की कभी कभी बाजार में एक सेक्टर खराब प्रदेर्शन करता है तो वही दूसरा सेक्टर बहतरीन प्रदर्षन करता है| इसलिए हमेशा सही और अलग अलग सेक्टर में निवेश करें|
० भविष्य के हिसाब से शेयर ले :- आपको ज्यादा तर ऐसे सेक्टर में पैसा निवेश करना चाइये, जिसे भविष्य में आपको अच्छा पैसा मिले और ज्यादा लाभ हो|
० अफवाओं से बचे :- कई बार शेयर मार्केट अफवाहों की वजह से चर्चा में रहा है, इस कारण बहुत लोगो ने होना पैसा गवाया है, लेकिन आप कभी भीं ऐसा न करे हमेशा किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले अच्छे से रीसर्च करें|