YouTueo Kaise Download Karen

YouTube Se Video Kaise Download Karen (2022) | 3 Best तरीको से Youtube वीडियो download करे

YouTube Se Video Kaise Download Karen :- YouTube एक वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म है जहाँ creators द्वारा वीडियो डाली जाती है। YouTube आज के समय में एक पॉपुलर और लोकप्रिय App बन चुका है। जैसा की आज हमारे ब्लॉग का टॉपिक है YouTube Se Video Kaise Download Karen बहुत बार आपके साथ ऐसा होता होगा की आप किसी वीडियो को अपने गैलरी या अन्य किसी फोल्डर में उसको download करना चाहते है, लेकिन Youtube हमे यह सुविधा नही देता है और हम उसे गैलरी में download या सेव नही कर पाते है।

YouTube Se Video Kaise Download Karen

अगर आप भी Youtube से कोई वीडियो करके उसे अपनी गैलरी में सेव और अपने किसी दोस्त को सेंड करना चाहते है, तो आगे इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको बताएँगे की YouTube Se Video Kaise Download Kare

इसे भी पढ़े :-

YouTube Se Paise Kaise Kamaye 2022। 3 Best तरीको से यूट्यूब से पैसे कमाए

5 Best Trading Apps in India 2022

YouTube Se Video Kaise Download Karen तरीके

आज के समय में Youtube पर हर तरह के वीडियो उपलब्ध है, जैसे कि Comedy, News, Music, Entertainment आदि। कुछ लोग अपने व्यस्त समय के चलते Online वीडियो नही देख पाते है, लेकिन वो चाहते है कि वो उस वीडियो को download कर ले और फिर कभी भी समय मिले तो वे उसे offline देख ले।

ऐसा ज्यादा बार तब होता है जब लोग Youtube से गाने सुना चाहते है, तो यदि आप जान सकेंगे की YouTube Se Video Kaise Download Karen या फिर YouTube Se Video Kaise Download Karen gallery me तो नीचे बताये गए तरीको को एक एक करके पढे और जाने YouTube Se Video downlaod kaise karen .

1. YouTube Se Video Download Karne Wala App

आपने बहुत बार सुना होगा की आप किसी दूसरे App की मदद से Youtube से वीडियो download कर सकते है, तो यह बिल्कुल सही ही इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी third party application उपलब्ध है जिनकी मदद से आप YouTube Se Video Kaise Download Karen यह कर सकते है, तो Youtube से वीडियो download करने वाले कुछ apps है Snaptube, TubeMate, Videoder और Vidmate आदि।

इन apps की मदद से आप Youtube से वीडियो download कर पाएंगे और उसे गैलरी में सेव कर पाएंगे। आगे हम आपको Step by step बताएँगे की Snaptube से वीडियो कैसे download करे और इन्ही सेम तरीको से आप अन्य apps के द्वारा Youtube वीडियो को आसानी से download कर पाएंगे।

* Snaptube से वीडियो कैसे download करे :-

  • सबसे पहले Google से Snaptube Apk को अपने फोन में download और install करे।
  • Snaptube Apk को ओपन करे और उप्पर दिये गए सर्च बॉक्स में वीडियो सर्च करे या फिर वीडियो का लिंक paste करे।
  • इसे बाद आप जिस वीडियो को download करना चाहते है, उसपे क्लिक करे और प्ले करे।
  • वीडियो प्ले होने के बाद आपको नीचे के साइड एक Download का pop-up button दिखेगा उसपे क्लिक करे।
  • इसपे क्लिक करने के बाद आपके सामने वीडियो क्वालिटी चॉइस आएगी, आप जिस भी क्वालिटी में वीडियो को downlaod करना चाहते है, उसे select करे
  • वीडियो क्वालिटी select करने के बाद downlaod button पर क्लिक करे। Download होने के बाद वीडियो आपके गैलरी में सेव हो जायेगा जहाँ से आप वीडियो को देख सकेंगे।

तो श्याद आप जान गए होंगे YouTube Se Video Kaise Download Karen और YouTube Se Video Download Karne Wala App के बारे में अब हम दूसरे तरीके की और बढ़ते है।

2. Website से Youtube वीडियो कैसे download करे :-

वेबसाइट से Youtube वीडियो download करने के लिए Catchvideo.net एक बेहद ही आसान और जबरदस्त वेबसाइट है, इस वेबसाइट की मदद से आप आसानी से और one क्लिक में Youtube वीडियो को download कर सकते है। Catchvideo.net से youtube वीडियो download करने के लिए नीचे दिये गए steps को फॉलो करे और जाने YouTube Se Video Kaise Download Karen .

  • सबसे पहले अपने ब्राउसर् में catchvideo.net सर्च करे और उसे ओपन करे।
  • Catchvideo.net को open करने के बाद Youtube पर जाए और उस वीडियो की लिंक कॉपी करे जिसे आप download करना चाहते है।
  • उसके बाद उस लिंक को सर्च बॉक्स में paste करे और catch पर क्लिक करे।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ option आयेंगे जिनसे आप वीडियो क्वालिटी के बारे में पूछेगा, जिस भी क्वालिटी में आप download करना चाहते है उसे सेलेक्ट करे और download पर क्लिक करे।
  • Download पर क्लिक करने के बाद आपका वीडियो downlaod हो जायेगा और वह आपके गैलरी में सेव हो जायेगा।

तो यह था हमारा दूसरा तरीका YouTube Se Video Kaise Download Karen का अब हम हमारे तीसरे और आखरी तरीके की और बढ़ते है।

3. Laptop से Youtube वीडियो कैसे download करे

यदि आप Laptop या कंप्यूटर में YouTube Se Video Kaise Download Karen इसके बारे में जानना चाहते है, तो नीचे दिये गए steps को फॉलो करे।

  • सबसे पहले अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में ब्राउसर् में जा कर youtube को ओपन करे।
  • Youtube ओपन करने के बाद उस वीडियो को सर्च करे जिसे आप download करना चाहते है।
  • इसे बाद आपको उप्पर सर्च बार में जाना है और www.के बाद ss type करके enter क्लिक करना है ।
  • इसे बाद आपका tab reload होगा और उसके सामने download का option आयेगा, आप download पर क्लिक करे और आपका downlaod शुरू हो जायेगा।

तो यह था तीसरा और लास्ट तरीका जिसकी मदद से आप YouTube Se Video Kaise Download Karen यह कर पाएंगे।

Conclusion :-

YouTube Se Video Kaise Download Karen या फिर YouTube Se Video Download Karne Wala App के बारे में हमने जो भी इस ब्लॉग में बताया है वो बिल्कुल सही और genuine है, आप उप्पर दिये गए तरीको की मदद से youtube से वीडियो download कर पाएंगे। आप इन तरीको का इस्तेमाल करे और आसानी से youtube वीडियो को download करे।

तो दोस्तो अगर aapko हमारा blog पसंद आया है तो इसे शेयर करे और नीचे कंमेंट् करे।

और भी पढ़े :-

5 तरीको से Instagram से पैसे कमाए| Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2022

Online Paise Kaise Kamaye 2022 |5 तरीके से घर बैठे पैसे कैसे कमाए

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *